बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बरौनी। महामना नॉलेज हेरिटेज स्कूल में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज के अंतर्गत स्टूडेंट ब्रांच चेप्टर द्वारा दो-दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों व शिक्षकों को विज्ञान, तकनीक आदि विषयों की बुनियादी जानकारी व प्रायोगिक अनुभव प्रदान कराना था। इसमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के 76 बच्चों के साथ अलग अलग विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर हौसला आफजाई की गई। मौके पर प्रो. डॉ. बसंत कुमार, कुंवर कांत पटेल, प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी भारती, प्रबंधक राजीव कमल सिन्हा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...