मथुरा, मई 30 -- मथुरा। रोजगार मेला लगाने के बाद भी रोडवेज में चालकों की कमी पूरी नहीं हो पाई। दो दिन लगाए गए मेले में कुल आठ आवेदन रोडवेज को प्राप्त हुए हैं। जबकि रोडवेज इस समय चालकों की कमी से बुरी तरह जूझ रहा है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में मथुरा रोडवेज में चालकों के करीब 50 पद रिक्त हैं। रोजगार मेला रोडवेज के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर साबित हुआ है। बताते चलें कि परिवहन निगम मथुरा रोडवेज में चालकों की कमी दूर करने को दो दिवसीय रोजगार मेले का रोडवेज कार्यशाला में आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिन सात आवेदन प्राप्त हुए। तो दूसरे दिन कुल एक आवेदन ही प्राप्त हुआ। रोडवेज के वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि संविदा के आधार पर चालक भर्ती के लिए लगे दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राथमिक जांच में ...