भागलपुर, नवम्बर 7 -- असम की राजधानी गुवाहाटी में गुरुवार को जलीय कृषि से खाद्य सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला भारत-जर्मन विकास सहयोग परियोजना के तहत भारत में कृषि-पारिस्थितिकी की परिवर्तन प्रक्रियाओं को समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ (मीठे) जल कृषि के माध्यम से सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है। बिहपुर प्रखंड स्थित झंडापुर गांव के युवा और प्रगतिशील किसान सौरव कुमार को भी इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था। सौरव ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला कृषि-पारिस्थितिकी परिवर्तन की प्रक्रियाओं को एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से आगे बढ़ाने पर केंद्रित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...