अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- अम्बेडकरनगर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दो दिवसीय राज्य स्तरीय विराट किसान मेला तथा कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार से होगा। किसान मेले का उद्घाटन सूबे के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधानमंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र पांती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामजीत ने जिले के सभी किसानों से मेले में पहुंच कर श्रीअन्न की खेती, मूल्य संवर्धन तकनीकी की जानकारी, प्राकृतिक खेती, कृषि विविधीकरण आधारित कृषि तकनीकियों की जानकारी, जैविक विधि से विभिन्न फसलों का कीट व रोग प्रबंधन, पशुपालन, मत्स्य पालन, बत्तख पालन व मधुमक्खी पालन की जानकारी लेने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...