बागेश्वर, जून 13 -- बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों हेतु दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून उत्तराखंड के निदेशक डॉ. सौरभ तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह, पुलिस लाइन के आरआई देवेंद्र नेगी के अलाव जिले के विभिन्न थानों से आए हुए पुलिस निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस के जवान तथा आयुर्वेद विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...