सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर जेवी जैन कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत दो दिवसीय योग कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के प्रथम दिन योग के बारे में जानकारी दी और अभ्यास कराया। मुख्य वक्ता शिवानी योगाचार्य और सुनील कुमार भीम योगाचार्य ने बताया है कि योग आज के समय में बहुत जरूरी है। छात्र-छात्राओं को अष्टांग योग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, आसनों के महत्व और अभ्यास की जानकारी दी गई। शंख ध्वनि और ओम की ध्वनि के विषय में भी बड़े विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यशाला में 197 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में कॉलेज के उप-प्राचार्य प्रोफेसर ममता सिंगल,नारायण शर्मा, एकांश कौशिक और विनोद कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...