लखनऊ, जून 19 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दो दिवसीय योगाभ्यास गुरुवार से शुरू हुआ। इमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। इसका आयोजन एक साथ योग: संकल्प एवं सामूहिकता का प्रतीक समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से किया गया है। 21 जून को योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। विवि परिसर स्थित फुटबॉल ग्राउंड में पहले दिन दिव्यांग, गैर दिव्यांग विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। डॉ. आद्या शक्ति राय और योग इंस्ट्रक्टर किरण यादव ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाती, त्रिकोणासन आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान समिति के समन्वयक डॉ. बृजेश कुमार राय, डॉ. विजय शंकर शर्मा, डॉ. प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ. अंजली सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र...