लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का उद्घाटन आज टाउन हॉल, लखीसराय में ज़िला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया। उद्घाटन के साथ ही ज़िले के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली युवाओं ने न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व पर आधारित संदेशों को भी दृढ़ता से सामने रखा। कार्यक्रम की शुरुआत ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद ज़िला पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में युवाओं की भूमिका पर स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने नशा-मुक्ति और बाल विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि "समाज तभी बदलेगा जब युवा स्वयं परिवर्तन के वाहक बनें।" उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अधिकारियों से बाल विवाह समाप्त करन...