दरभंगा, अप्रैल 12 -- दरभंगा। मैथिली लोक संस्कृति मंच, लहेरियासराय की ओर से दो दिवसीय मिथिला महोत्सव 2025 का आयोजन रविवार से शुरू होगा। पहले दिन लनामिवि व संस्कृत विवि के कुलपति व सांसद पाहुन रहेंगे। पूर्व कुलपति व श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएम झा भी पाहुन रहेंगे। वहीं, 13 अप्रैल को मंत्री संजय सरावगी, जीबेश मश्रि व पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा अतिथि रहेंगे। दिन में मिथिला में हो रहे पलायन और निदान पर भारत और नेपाल के वक्ता अपनी बात रखेंगे। संयोजक डॉ. चौधरी हेमचंद्र राय व बासुकीनाथ झा हैं। विराट कवि सम्मेलन में भारत और नेपाल के कवियों का समागम होगा। यह डॉ. विजय शंकर झा और मुन्नी मधु के संचालन में होगा। इसके बाद प्रियंका झा के संयोजकत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। स्वागताध्यक्ष अम्बर इमाम हाशमी और संरक्षक यूके झा हैं। इस द...