उत्तरकाशी, जून 25 -- भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय की ओर से जनपद उत्तरकाशी में दो दिवसीय मानक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। आयोजन मां गंगा के मायके मुखबा और पुजार गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। पुजार गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित मानक चौपाल की अध्यक्षता करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ब्यूरों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से ग्रामीण जन जीवन में गुणवत्तापूर्ण सोच और उत्पादों के प्रति जागरूकता आती है। इस मौके पर मुखबा ग्राम प्रधान संजू, सतीश, बीआइस के प्रमुख सौरभ तिवारी, सहायक निदेशक सौरभ चौरसिया, मानक संवर्धन अधिकारी सुश्री सरिता त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...