सहरसा, फरवरी 16 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के प्रसिद्ध मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट मंदिर परिसर में शनिवार को दो दिवसीय बाबा मटेश्वर महोत्सव आयोजन का आगाज होगा। यह निर्णय शनिवार को मटेश्वर धाम परिसर में आयोजित बैठक में अनुमंडल प्रशासन एवं न्यास समिति सदस्य के महत्पूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में दिनांक 26 फरवरी को बाबा का पूजा अर्चना, 27 एवं 28 फरवरी को मशहूर कलाकारों का मटेश्वर महोत्सव में संगम होगा। वही बाबा मटेश्वर महोत्सव की विस्तृत रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से महोत्सव की तैयारी की नींव एवं तारीख तय की गई। मौके पर एसडीओ ने कहीं कि बाबा मटेश्वर महोत्सव को लेकर बाबा मट्टेश्वर धाम न्यास समिति के तत्वावधान में स्वस्थ मनोर...