सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर। अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा का दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन के दूसरे दिन और तीसरे और चौथे सत्र का समापन शहर के एक कॉलेज में हुआ। संगोष्ठी का उद्घाटन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष छोटेलाल ने बुद्ध बोधिसत्व, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले के समक्ष दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। प्रथम सत्र का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि सांसद राकेश राठौर ने किया। अध्यक्षीय भाषण में वर्तमान समय में समाज में शिक्षकों की भूमिका तथा शिक्षक चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हिंदू कन्या पाठशाला की लक्ष्मी, पूजा, रुचि सोनकर, कुसुम, शशि देवी आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...