चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा। चाईबासा के आमला टोला स्थित श्री राणी सती जी मन्दिर में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को मनाया जाएगा।श्री राणी सतीजी मन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मन्दिर में भादो-अमावस्या महोत्सव मनाया जाएगा । उन्होंने श्रद्धालुओं को सभी कार्यक्रम में आने की अपील की है ।उन्होंने बताया कि चतुर्दशी के दिन 22 अगस्त को सुबह स्नान के पश्चात भव्य श्रृंगार , मेहँदी उत्सव और संध्या ज्योत के पश्चात श्री सतीश करणानी एवं अनूप जोशी सहित अन्य भक्त भजन प्रस्तुत करेंगे ।23 अगस्त को प्रातः मंगला आरती , अमावस्या स्वस्तिक पूजन, सवामनी भोग,ज्योत-आरती एवं अपराह्न 3 बजे से मंगल पाठ होगा ।मंगल पाठ गायिका शीतल चांडक शर्मा एवं अमित शर्मा मंगल पाठ और भजन गायन करेंगे। संध्या मे...