सहरसा, जनवरी 15 -- पतरघट। प्रखंड क्षेत्र के पामा नाथ बाबा के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय भगैत सम्मेलन पंडित किशोर शास्त्री के द्वारा वेदो मंत्र के साथ शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय भगैत सम्मेलन गुरुवार को वेदो मंत्र के साथ कलश विसर्जन किया जाएगा। दो दिवसीय भगैत सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्रों से भगैत लोक गाथा के गायक और पंजियार सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। यह आयोजन 24 घंटे तक चलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष मालाधारी, महासम्मेलन सभापति नवल किशोर यादव, आयोजक समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी एक माह पहले से की जा रही थी। समारोह में आयोजन समिति के मंत्री सहदेव यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भगैत धार्मिक और सामाजिक शुद्धता के लिए वरदान बन रहा है। धर्म जीवन में सुख, शांति और आपसी स‌दभाव का प्रतीक है। मौके पर भगत ...