सीतापुर, नवम्बर 21 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सरावगी टोला स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय भक्तामर पाठ एवं विधान का समापन हुआ। आचार्य सुलभ सागर महाराज के सानिध्य में भक्तों ने भक्तिभाव से प्रतिभाग किया। भक्तों ने भगवान पुष्पदंत का जन्म और तप कल्याणक मनाया। जयकारों से मंदिर सभागार गुंजायमान हो गया। दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार की सुबह भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने सर्वप्रथम श्रीजी का विधिवत अभिषेक, शांतिधारा और पूजन अर्चन किया। जैन मंदिर में आचार्य सुलभ सागर महाराज के सानिध्य में भक्तामर विधान की शुरूआत हुई। विधानाचार्य रवी कीर्ति ने धार्मिक भजनों की धुन पर मंत्रोच्चार के साथ विधिवत विधान व पूजन संपन्न कराया। सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य शैलेश जैन परिवार को मिला। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष अनुज जैन सहित महिलाएं व पुरूष उपस्थ...