मथुरा, फरवरी 24 -- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को फोंड़र में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जसवंत सिंह इंटर कॉलेज में किया। इसमें रिले दौड़, कबड्डी, खो-खो, 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शुभारंभ सौंख के नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश लंबरदार ने किया। निर्देशन जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने किया। इसके 400 मीटर दौड़ में प्रथम गौरव, द्वितीय अनुज, तृतीय हिमांशु, रिले दौड़ में प्रथम गौरव कुंतल की टीम एवं द्वितीय हरिओम नगला धाम की टीम रही। खो-खो में प्रथम नगला घरु की प्रीति की टीम, द्वितीय फौड़र की रूबी की टीम रही। कबड्डी में फौड़र प्रथम एवं मगोर्रा द्वितीय रही। अतिथियों का स्वागत सम्मान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विश्वेंद्र चतुर्वेदी ने किया। निर्णायक कोच अमित चतुर्वेदी, महताप कुंतल, हेमेन्द्र कुन्तल रहे। कॉलेज के...