चंदौली, मार्च 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चिराग केन्द्र लालतापुर के परिसर में आयोजित दो दिवसीय बाल महोत्सव का समापन शनिवार को किया गया। जिसमें आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर के उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में घड़ाफोड़, नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, गीत संगीत कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणित दौड़ जूनियर वर्ग में आरपी नीतीश कुमार और अंजली गणित दौड़ प्राइमरी वर्ग में शैलेश कुमार मुस्कान प्रदीप कुमार ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में वि.ख.चकिया के चिराग केन्द्र गणेशपुर ने अव्वल स्थान हासिल किया। साइकिल धीमी रेस प्रतियोगिता में अवधेश मंगल और नीतीश कुमार विजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में लालतापुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। रसाकसी प्रतियोगिता में चिराग केंद्र ला...