गोंडा, नवम्बर 12 -- करनैलगंज, संवाददाता। श्री बटुक भैरव जन्मोत्सव को लेकर भैरवनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। मंगलवार को प्रथम दिवस पर भैरव बाबा का श्रृंगार व आरती संपन्न हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री बटुक भैरव जयंती महोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के महंत गिरिजा शंकर गिरी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः आठ बजे कलश स्थापना, अखंड ज्योति एवं बटुक भैरव स्तोत्र पाठ संपन्न हुआ। दोपहर 12 बजे भैरव बाबा का श्रृंगार व आरती तथा सायं 6 बजे सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। रात्रि 10 बजे विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। बुधवार को प्रातः 8 बजे बटुक भैरव पाठ, दोपहर 12 बजे यज्ञ-हवन पूजन, तथा शाम 4 बजे से भव्य श्रृंगार प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत...