दुमका, सितम्बर 21 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। आदिवासी युवा क्लब झूठीछापर की ओर से दो दिवसीय फुलबॉल खेल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हुई। इस फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल खेल प्रतियोगिता में जवाई टीम छतरचूआ ने एफ सी कुम्हारबांध फुटबॉल टीम को 1-0 से हराकर विजेता बना। ग्राम प्रधान सोनोती मुर्मू के हाथों विजेता टीम एवं उप विजेता टीम के बीच में पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाले एफ सी खेड़ीबड़ी एवं एफ सी इलेवन तालबरिया टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेघु किस्कू के हाथों में पुरस्कार वितरण किया गया। खेल सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अगस्टीन हेंब्रम, चुनंडा हेंब्रम, विजय मरांडी, पुरान हांसदा, लाल सोरेन सहित क्लब के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...