दुमका, अक्टूबर 3 -- गोपीकांदर। दुर्गा पूजा के सुअवसर पर के बी मेमोरियल क्लब कुम्हारबांध की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिए। फाइनल खेल प्रतियोगिता में एफ सी नोएल स्टार फुटबॉल टीम ने एफ सी रॉयल चैलेंजर्स फुटबॉल टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबला में 2-0 गोल से हराकर बीस हजार रुपए का खिताब जीत लिया। वहीं उप विजेता टीम एफ सी रॉयल चैलेंजर्स टीम को पंद्रह हजार से संतोष करना पड़ा। सेमी फाइनल में हारने वाले टीम एफ सी जड़ोंपानी एवं एफ सी भूस्कीडंगल टीम को सांतवना पुरस्कार के रूप में पांच -पांच हजार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिषद सदस्या निशा शबनम हांसदा एवं ग्राम प्रधान रंगा मनोज मरांडी उपस्थित होकर खिलाड़ियों के बीच में पुरस्कार वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...