दुमका, दिसम्बर 29 -- दुमका। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से दुमका में आयोजित अभ्यास वर्ग का सोमवार को दूसरा और अंतिम दिन उत्साह और वैचारिक मंथन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव जयंत कथारीया जी के द्वारा अभ्यास वर्ग में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठनात्मक कार्य, सामाजिक दायित्व और ग्राहक जागरूकता पर विस्तार से विचार रखे। अपने संबोधन में क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति के द्वारा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएफ से ग्राहक पंचायत का काम को बेहतर ढंग से कैसे किया जाए इस विषय को बहुत ही बारीकी से कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया। प्रांत उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने अपने संबोधन के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल विचार तक सीमित नहीं, बल्कि ...