गढ़वा, जनवरी 30 -- रंका। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सत्र के शुरू में प्रतिभागियों से प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन प्रपत्र भरवाया गया। मास्टर प्रशिक्षक देवेंद्रनाथ उपाध्याय ने विद्यालय प्रबंधन समिति की पृष्ठभूमि, प्रशिक्षण का उद्देश्य, रणनीति सहित अन्य जानकारियां दी। उक्त अवसर पर मेरा विद्यालय मेरा अभिमान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व नई शिक्षा नीति, विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना और दायित्व सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक साधना सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...