गंगापार, नवम्बर 7 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा के सभागार में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी के अंतर्गत मीना मंच व पावर एंजेल सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता एवं जीवन कौशल शिक्षा के विकास तथा सेल्फ-एस्टीम के सशक्त क्रियान्वयन हेतु दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित संदर्भदाताओं द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण संदर्भदाता के रूप में रमेंद्र कुमार सक्सेना एवं आभा रानी श्रीवास्तव ने मीना मंच एवं पावर एंजेल की सुगमकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में कुल 38 सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...