रुद्रपुर, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने अपने पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षकों के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार नवीन शिक्षण पद्धतियों और बाल-केंद्रित शिक्षण वातावरण पर ध्यान केंद्रित करना था। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित शिक्षाविद् शैलजा चौहान द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक दृष्टिकोणों से लैस करना था। जिसमें युवा शिक्षार्थियों के समग्र विकास और भावनात्मक कल्याण पर जोर दिया गया। जिसमें तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...