उन्नाव, अक्टूबर 14 -- पुरवा। त्रिपुरारिपुर स्थित श्रीदेवीदीन बाबा के प्रांगण में दो दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ एवं विशाल कन्या पूजन का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह कन्या पूजन से हुआ, जिसके बाद रात में मुनि याचिका से लेकर ताड़का वध आकर्षक लीला मचंन की गई। रविवार की रात आयोजित धनुष यज्ञ समारोह में कलाकारों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन किया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना। कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर अध्यापक ने किया। मंच पर राम की भूमिका में सोहित पांडेय, लक्ष्मण सुरेश बाबू त्रिपाठी, परशुराम कुलदीप शास्त्री, जनक बबलू मिश्रा, विश्वामित्र अरुण बाबा, रावण गोपाल बाजपेई, वाणासुर अभिषेक तिवारी ने निभाई। इस मौके पर कन्या पूजन में लगभग 1100 कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अतिथि भगवंतनगर विधायक आशुतोष...