देहरादून, मई 27 -- हर्षल फाउंडेशन, आईवीएफ और फिक्की फ्लो का दून हस्तशिल्प बाजार शुरू हो गया है। दो दिवसीय बाजार का शुभारंभ होटल सैफरॉन लीफ में काबीना मंत्री गणेश जोशी और मेयर सौरभ थपलियाल ने किया। इस दौरान मिलेट कुकिंग कॉम्पिटिशन किया गया, जिसमें 12 महिलाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम नीता कंसार, द्वितीय गुरप्रीत कौर और तृतीय निर्मल गोयल रही। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, इंद्राणी पाधी, अतुल गुप्ता, अशोक विंडलास, डा रमा गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...