नोएडा, अगस्त 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक संरचना, संसाधनों और विभिन्न अवसरों से परिचित कराया गया। इसी के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम में पाठ्यक्रम, अकादमिक कैलेंडर, मूल्य संवर्धन कार्यक्रम, औद्योगिक भ्रमण और क्लब गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर जनरल एसके शुक्ला, अमरेश कुमार और डीन डॉ. अभिषेक स्वामी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...