सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव शुरू हुई। कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव के पहले दिन कलाकारों ने अपने कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से संमा बांध दिया। छात्राओं की प्रस्तुती समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य ने खुब तालिया बटोरी। इससे पहले कला उत्सव इसका उद्घाटन डीएम रिची पांडेय दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं को विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले के लिए लिए एक अच्छा मंच है। इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे वे अपनी कला का प्रदर्शन राज्य व राष्ट्र स्तर पर कर सकते ह...