सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। सुरक्षित पानी, स्वच्छ जीवन की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए बनवासी सेवा आश्रम में 2 दिसंबर को दो दिवसीय जल परीक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचायत स्तरीय जल शुद्धता में रुचि रखने वाली 26 महिलाएं तथा आश्रम स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में लोक विज्ञान संस्थान पीएसआई देहरादून के विशेषज्ञ प्रेम नारायण मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षण विधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को फ्लोराइड जांच,लोहा परीक्षण,जीवाणु परीक्षण, कुल कठोरता परीक्षण, प्रयोगात्मक सत्रों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने स्वयं परीक्षण कर प...