मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। कुरसंडी पंचायत के कुरसंडी दियारा (तिरासी) में जय सिंह नाट्य कला परिषद की ओर से दो दिवसीय बाबा जय सिंह मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुखिया कुंदन सिंह ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुखिया कुंदन सिंह ने कहा कि मेला हमारी एकता और भाईचारे को मजबूती प्रदान करता है। मेला से आपसी सदभाव, आत्मिक शांति और संतोष का भाव मिलता है। मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव चौधरी, सचिव मंजीत चौधरी संरक्षक भूषण चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सियाराम चौधरी, विकास ऋषिदेव, रहमान, गोलू नदफ, वीरेंद्र चौधरी, रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...