मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद। गोल्डन गेट स्कूल में शुक्रवार को चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता अंडर 15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें जिले के 12 स्कूल के 102 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वहीं पहले दिन मैच तीन पारियों में कराए गए। जिसमें खिलाड़ियों ने पूरी खेल भावना और तर्कशक्ति से शय मात के खेल में दम दिखाया। एसोसिएशन के सचिव प्रमोद बिष्ट ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता को छह परियों में आयोजित किया जाएगा, विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर अन्य स्कूल से आए खिलाड़ियों के साथ कोच व एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहें।

हिंदी ...