हजारीबाग, अगस्त 21 -- इचाक प्रतिनिधि। प्रखंड के केएन 2 स्कूल के समीप स्थित खेल मैदान में खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय दो दिनी प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता,बीईईओ नागेश्वर सिंह,बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया। सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल के क्षेत्र में नौनिहालों ने प्रमंडल,राज्य एवं देश स्तर पर इचाक का नाम रौशन किया। इसे बरकरार रखते हुए खेलो झारखंड प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ऐसी उम्मीद है। बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स दौड़, खोखो,फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, भाला फेंक, हाई जंप, लॉन्ग जंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। खेल के पहले दिन विभिन्न खेलों में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स...