हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- हमीरपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के सातों ब्लाकों के एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं और टीम गेम हुए। जिसमें बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हमारे बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, किसी किस्म की कोई ईष्र्या की भावना नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...