आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- तहबरपुर। तहबरपुर विकास खंड क्षेत्र के शंकरजी दुर्गाजी महाविद्यालय खरचलपुर परिसर में युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विधायक खेल स्पर्धा के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 18 एवं 19 दिसंबर को आयोजित यह प्रतियोगिता विधानसभा स्तर पर होगी। प्रतियोगिता में तहबरपुर के अलावा रानी की सराय, मिर्जापुर विकास खंड के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय युवा कल्याण क्रीड़ा अधिकारी भारत शुभम शाहू ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...