दुमका, नवम्बर 19 -- दलाही,प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के कुरुवा गांव के मुहाने अवस्थित मैदान में बुधवार को जय माँ काली युवा क्लब कुरुवा की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार मंडल,ग्राम प्रधान तनु बेसरा कुरुवा, महेंद्र मुर्मू ग्राम प्रधान जोगिडीह ने फीता काटकर किया शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुमरो बनाम तेसरिया के बीच खेला गया। तेसरिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पाहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। वही बल्लेबाजी करते हुए गुमरो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करने हुए निर्धारित आठ ओवर में 8 विकेट खोकर 85 रनों की बिशल स्कोर खड़ा कर दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी तेसरिया की टीम 86 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर महज 77 रनों में पू...