सीतामढ़ी, मार्च 1 -- शिवहर। संयुक्त कृषि भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। मेला के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्र के किसानों द्वारा रोटावेटर थ्रेसर और पंप सेट सहित विभिन्न कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी की गई ।मेला में चार लाख रुपए की बिक्री हुई। जिसमें 50 हजार का रोटावेटर ,3 लाख का थ्रेसर 1,लाख का पंप सेट सहित अन्य कृषि यंत्रों की बिक्री हुई।अंतिम दिन भी कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मेला में पहुंचे किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के अलावा इसके आवेदन की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...