हजारीबाग, जुलाई 8 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। डीवीसी की स्थापना दिवस के विरोध में सोमवार को विस्थापितों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के बैनर तले बनासो पंचायत के नावाटांड स्थित सामुदायिक भवन में बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डीवीसी से विस्थापित हुए पूर्वजों की याद में एक मिनट का मौन रखकर किया गया। इसकी अध्यक्षता विस्थापित संघ सह कोर कमेटी अध्यक्ष सुरेश राम तथा संचालन प्रवेश सिंह ने किया। अध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपनी भूमि को देश की विकास के लिए डीवीसी परियोजना के निर्माण में बलिदान दिया। हमारे जमीनों पर जलाशय और ताप विद्युत परियोजना संचालित हैं। यह देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इसके बावजूद भी दशकों से उनके वंशज शरणार्थियों की तरह जीने को मजबूर हैं। ...