रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला कराटे डो एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय कराटे चैंपियनशीप का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ 3 मई को राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इसमें लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा और सचिव शशि पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का चयन रामगढ़ जिला टीम में किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशीप में रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता उत्तराखंड में प्रस्तावित है। बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष के आयोजन में कई अनुभवी और स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिससे मुकाबले और भी रोमांचक और देखने लायक होंगे। दर्शकों को एक उच्च स्तरीय कराटे प्...