लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में परगना क्लब खैरीगढ़ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग की आठ टीमों ने रोमांचक मुकाबले खेले। सोमवार को ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में दो दिवसीय परगना क्लब खैरीगढ़ कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा एवं सपा नेता चौधरी हिमांशु पटेल ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तंबौर और लखीमपुर टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में तंबौर की टीम 33 अंकों के साथ विजयी रही, प्रतिद्वंदी टीम लखीमपुर की टीम 27 अंक ही बना पाई। आयोजक सर्वेश यादव ने बताया कि मंगलवार को सीनियर वर्ग की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। मैच के रेफरी शिवम भास्कर और शहनवाज रहे। इस दौरान उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, रज्जन लाल, जलीस अहमद, सुरेश निराला, ...