रामनगर, जनवरी 25 -- रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर में 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल व पांच यूके नेवल बटालियन की दो दिवसीय एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा का रविवार को सम्पन्न हुई। इसमें रामनगर क्षेत्र के स्कूलों से जूनियर डिवीजन और जूनियर विंग आर्मी व नेवल के करीब 266 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। स्कूल के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने बताया कि परीक्षा में कैडेट्स को ड्रिल, मानचित्र अध्ययन, शस्त्र प्रशिक्षण और सामान्य ज्ञान के साथ फिजिकल फिटनेस और लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा। 79 यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अवजीत मेहता व पांच यूके नेवल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल शाह के निर्देशन में एनसीसी अधिकारियों ने परीक्षा का निरीक्षण किया। पूर्व एनसीसी अधिकारी कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का मकसद, युवाओं में अनुशा...