सीतापुर, मई 21 -- खैराबाद, संवाददाता। दरगाह हाफिज मुन्ना शाह कटरा में खलीफा हजरत हाफिज मुन्ना शाह अलैहिर्रहमा का दो दिवसीय उर्स मंगलवार को समाप्त हो गया। इससे पूर्व दरगाह हाफिजिया अस्लमियाँ से जुलूस चादर सज्जादानशीन एजाज हसन खान एडवोकेट की सरपरस्ती में उठाया गया, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां देर रात तक कव्वाली होती रहीं। सुबह कुरआन ख्वानी, दोपहर में महफिले समां और शाम में कुल शरीफ हुआ। इस अवसर पर सज्जादानशीन एजाज हसन ने देश में अमन शांति की दुआ की। इस अवसर पर दरगाह हजरत बड़े मखदूम साहब के सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां, नदीम हसन खान, शबीह अहमद, गुफरान खान, यासीन खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...