भागलपुर, जून 25 -- प्रखंड अंतर्गत खानका-ए-आलिया कादिरिया फरीदिया मोहब्बतिया में हजरत सैयदना मोहब्बत शाह कादरी फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह कादरी फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक का बड़े ही धूमधाम के साथ समापन हो गया। जलसे और उर्स-ए-पाक की सदारत खानका के सज्जादानशींन हजरत अली कोनैन खां फरीदी और जेरे कयादत नायाब सज्जादानशींन हजरत मौलाना शव्बर खां फरीदी ने की। इसमें मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, अररिया, बांका जिले के बड़ी संख्या में मुरीदीन जायरीन पहुंचे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...