भागलपुर, जनवरी 29 -- बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सूफी संत धर्म गुरु बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक और जश्न-ए मेराजे मुस्तफा व दस्तार ए हिफज का समापन मंगलवार को हुआ। जलसे व उर्स ए पाक की सदारत हजरत अली कौनेन खॉ फरीदी और हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। देर रात तक आयोजित जलसा में आये हुए औलमाए कराम ने बाबू हुजूर के जीवन पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...