आगरा, नवम्बर 30 -- श्री बांके बिहारी सत्संग समिति की ओर से दो दिनी एकादशी उद्यापन का आयोजन कमला नगर स्थित महराज अग्रसेन सेवा सदन में आज से किया जा रहा है। अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने जानकारी दी। सोमवार पहले दिन पं.सुभाष शास्त्री द्वारा एकादशी की कथा सुनायी जाएगी। गौ पूजन होगा। इसके साथ ही ब्राह्मणों को फलाहार कराया जाएगा। वहीं मंगलवार 2 नवंबर को सुंदरकांड का पाठ और समापन होगा। इस दौरान 72 जोड़े एक साथ एकादशी का उद्यापन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...