रांची, जून 29 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को बिरसा कॉलेज परिसर स्थित फुटबॉल मैदान में स्टेडियम में दो दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने किया। धरती आबा बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को दस टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल के लिए लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल, यूजीसी प्लस टू हाई स्कूल अनिगडा, एसडीआर सीनियर स्कूल, सेंट जोसफ हाई स्कूल तोरपा, क्वालीफाई किया। बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयोजक सुबोध कुमार माहली ने बताया कि रविवार को इनके बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण मुंडा भी शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर सें...