देवघर, अक्टूबर 14 -- सोनारायठाढ़ी। प्रखंड के तिलकपुर में सोमवार को जिला आयुष समिति द्वारा दो दिवसीय चिकित्सा शिविर की शुरूआत की गयी। सोमवार को आयुष चिकित्सक डॉ. विकास कुमार केशरी व डॉ. आरएस प्रभात द्वारा 186 मरीजों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया। शिविर में सुगर, प्रेशर आदि कई जांच की गई। डॉ. विकास कुमार केशरी ने बताया कि आयुष समिति द्वारा प्रखंड के विभिन्न मुख्य स्थानों में दो दिन शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जाती है। कहा कि शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच की जा रही है। इस अवसर पर सहयोगी हिम्मत कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...