सीवान, अगस्त 1 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के पिपरा गांव स्थित महावीर मंदिर की 26वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर दो दिवसीय अ ष्टयाम सह संकीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और यज्ञ के साथ हुई। यज्ञ का शुभारंभ आचार्य कमलेश कुमार पांडेय और पवन कुमार पांडेय ने विधिपूर्वक वैदिक रीति से किया। इस आयोजन में यजमान की भूमिका सुरेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी रामावती देवी ने निभाई। मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखते ही बनता था। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच संकीर्तन का आयोजन पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भक्तिभाव से महाप्रस...