मधेपुरा, जुलाई 6 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड के इटहरी पंचायत अंतर्गत गौछीडीह में दो दिवसीय अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। अष्टयाम व संकीर्तन का शुभारंभ राजद नेता ई. नवीन कुमार निषाद ने किया। उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम से सच्चाई की राह पर चलने की हमें प्रेरणा मिलती है। रामधुनी और राम के चरित्र को अपनाने की जरूरत है। पुरुषोत्तम श्रीराम सुख व दुख में अपना धैर्य और सहनशीलता कभी नहीं छोड़ें। रामधुनी से क्षेत्र में भक्ति भावना के साथ-साथ उमंग व उत्साह का माहौल है। आयोजन को लेकर दूर दराज से कीर्तन मंडली को बुलाया गया है। सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा के महंथ विपीन सम्राट की कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन व रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। अष्टयाम में सुनील चौधरी व उसकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी, गोपाल चौधरी व धर्मपत्नी पूनम देवी को यजमान बनाया...