बरेली, फरवरी 1 -- बसंत पंचमी इस बार जिले में दो दिन दो व तीन फरवरी को मनाई जा रही है। ऐसे में दो दिन कार्यक्रम भी होंगे। रविवार को कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार पर्वतीय रीति के अनुसार किया जाएगा। इससे पहले शनिवार एक फरवरी को पूर्वांग पूजन हुआ। आचार्य घनश्याम जोशी ने बताया कि यज्ञोपवीत कार्यक्रम में जो भी भक्त शामिल होना चाहते हैं वह शामिल हो सकते हैं। इसी प्रकार श्री बांके बिहारी ज्योतिष केंद्र व उत्तराखंड संस्कृत समाज द्वारा भी दो फरवरी को बसंत पंचमी के पर्व पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन राजेंद्र नगर स्थित नीलकंठ मंदिर में किया जा रहा है। जबकि श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में दो फरवरी को गणेशाम्बिका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, देव पूजन कार्यक्रम होगा। प्रधानाचार्य बंशीधर पांडेय ने बताया...