अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली बम धमाके के बाद भीड़ वाले इलाकों पर नजर रख जांच करने के आदेश हुए थे। इसके बाद विभाग हरकत में आए और रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, बस स्टैंड पर जांच हुई। चालक-परिचालकों की जांच की गई। लावारिस सामान को रखने के सख्त निर्देश दिए गए। मगर, समय के साथ आदेश हवा कर दिए गए। चालक-परिचालक बस में धड़ल्ले से सामान रख रहे हैं। 10 नवंबर को दिल्ली में कार ब्लास्ट हुआ था। इस घटना के बाद देशभर में अलर्ट हो गया। जगह-जगह चेकिंग शुरु कर दी गई। बस स्टैंड पर भी अधिकारियों ने बसों की जांच करना शुरु कर दिया। संदिग्ध लगने पर यात्रियों के बैग तक जांचे गए। चालक-परिचालकों की काउंसिलिंग की गई कि किसी भी तरह के संदिग्ध यात्री को देखते हुए पुलिस को तुरंत सूचना करें। बसों में अग्निशमन उपकरण दुरुस्त हों। साथ ही बस में किस...